राम महेश मिश्र
भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक
लखनऊ। लखनऊ की बेटी विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 140 करोड़ देशवासियों का दिल जीत लिया है। तो चलिए जानते हैं इस साहसी निडर और देश की जांबाज बेटी के बारे में। उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली व्योमिका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और 2019 में वायुसेना में हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया। बचपन से ही आसमान में उड़ने का सपना देखने वाली व्योमिका ने 2500 से अधिक उड़ान-घंटों के साथ चेतक और चीता हेलिकॉप्टरों को जम्मू-कश्मीर जैसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में सफलतापूर्वक उड़ाया।

वर्ष 2021 में, उन्होंने त्रि-सेवा महिला पर्वतारोहण अभियान में माउंट मणिरंग (21,650 फीट) पर तिरंगा फहराया, जिसे भारत के वायुसेना प्रमुख ने सराहा। पहलगाम आतंकी हमले ने, जिसमें २६ मासूमों की जान गई, व्योमिका के दिल को झकझोर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में, उन्होंने नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में अहम भूमिका निभाई, जैसे कि बहावलपुर और मुरिदके के आतंकी अड्डे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी दृढ़ आवाज में दर्द और संकल्प था, जब उन्होंने कहा, हमने पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाया। यह बदला सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हर उस रोती हुई पत्नी और अनाथ बच्चे के आंसुओं का जवाब था। व्योमिका की बहादुरी भारत की बेटियों का गर्व है। भाग्योदय फाउंडेशन आपके अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना करता है।