लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मा. सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश का अनुपालन करते हुए 31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
डा0 द्विवेदी ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका श्री राम शरण मौर्या व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 21.05.2020 एवं विशेष अनुज्ञा याचिका श्री सूबेदार सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 09.06 .2020 के अनुपालन में शासनादेश दिनांक 24 सितंबर 2020 एवं शासनादेश दिनांक 06.10.2020 के अनुपालन में 31277 पदों पर चयन की कायवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को पूर्व आवंटित जनपद व आरक्षण को यथावत रखते हुए कुल 69000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31277 पदों पर चयन एवं नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
डा0 द्विवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आज 12 अक्टूबर 2020 को 31277 अभ्यर्थियों की अनन्तिम चयन सूची वेबसाइट upbasieeduboard.gov.in पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि 31277 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में 15933 अनारक्षित श्रेणी, 8513 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यथी हैं। उन्होने बताया कि जनपद में काउंसलिंग का आयोजन 14 एवं 15 अक्टूबर 2020 तथा नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर 2020 को निर्गत किया जाएगा और चयन एवं नियुक्ति माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले अन्तिम आदेश के अधीन होगा।