
लखनऊ। लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के मद्देनजर आज रमाबाई स्थल में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में कल दिनाक 1 दिसम्बर को हुए मतदान की स्क्रूटनी गई। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्क्रूटनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी बूथो पर शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान सम्पन्न हुआ है। अतः किसी भी बूथ पर कोई रिपोलिंग की आवश्यकता नही है।
कल होने वाली मतगणना के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया की मतगणना स्थल की सुरक्षा का ज़िम्मा BSF को दिया गया है और परिसर की निगरानी के लिए CCTV कैमरों की व्यवस्था की गई है। जिससे राजनैतिक दल और प्रत्यशिगण भी स्ट्रांग रूम और परिसर पर निगरानी कर सकते है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना के लिए स्तानक निर्वाचन के लिए 14 टेबल व शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया जी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की मतगणना क्रमशः कक्ष सँख्या 4 व 3 में की जाएगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल पर बनाए गए चिकित्सा कैम्प, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। साथ ही निर्देश दिया कि आए हुए वोटो की सही प्रकार से गिनती की जाए और पारदर्शी रूप से इस कार्य को पूरा किया जाए।