
लखनऊ। आकाश यादव: दरहसल आज NBA (National Board of Accreditation) ने मान्यता प्राप्त संस्थानों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे उत्कृष्ट संस्थानों में लखनऊ के मात्र दो संस्थानों के नाम दर्ज हैं। लखनऊ के अम्बालिका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेकनोलॉजी (AIMT) के साथ IET का नाम भी शामिल किया गया है। NBA द्वारा प्रदेश से 19 उत्कृष्ट संस्थानों के नाम जारी किये हैं। जिनमे अम्बालिका इंस्टिट्यूट AKTU, BTE तथा AICTE से पहले ही मान्यता प्राप्त संस्थान है

एनबीए द्वारा मान्यता का उद्देश्य स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर – कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और पहचानना है।
एनबीए मान्यता प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान की गई गुणवत्ता के बाहरी सत्यापन से बड़े पैमाने पर सभी संस्थानों, छात्रों, नियोक्ताओं और जनता को लाभ होता है। वे निरंतर गुणवत्ता सुधार की प्रक्रिया से भी लाभान्वित होते हैं जो तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एनबीए के विकासात्मक दृष्टिकोण द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है।