लखनऊ: डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे हाथरस


लखनऊ। विष्वेश तिवारी: हाल ही में एसपी विक्रांत वीर सिंह व सीओ समेत पांच पुलिसकर्मियों पर हाथरस कांड कार्रवाई के बाद आज यूपी पुलिस के मुखिया हितेश चंद्र अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिये एअरपोर्ट पहुंचे। दोनों शीर्ष अधिकारी लखनऊ से हेलिकॉप्टर से हाथरस पहुंचने के बाद बूलगढ़ी गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

अपको बता दें की डीजीपी हितेश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी हाथरस से मृत युवती के परिवार के लोगों से मिलने उनके गांव बूलगढ़ी भी जाएंगे। 

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवती की हत्या की घटना में लचर जांच के दोषी एसपी, हाथरस विक्रांत वीर व तत्कालीन सीओ राम शब्द समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इन सभी को निलंबित करने का फैसला एसआइटी की पहली जांच रिपोर्ट मिलने के बाद किया गया।

इसके साथ ही गुुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंड पीठ ने हाथरस की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। हाई कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, डीएम हाथरस प्रवीण कुमार व तत्कालीन एसपी विक्रांत वीर को 12 अक्टूबर को तलब किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *