लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक व ट्राई साइकिल वितरण किया और दिव्यागों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है, जरूरत उस प्रतिभा को निखारने की होती है।
उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि देश के कई दिव्यागो ने विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दिव्यागों को कभी भी अपने अंदर हीन भावना नहीं लानी चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।सरकार दिव्यांगो के शैक्षिक ,सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही है। दिव्यांगजन इन योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज में अपना सर्वोच्च स्थान बनाएं।
उपमुख्यमंत्री ने प्रयागराज के सिविल लाइन में स्व. चौधरी चुन्नीलाल जी (पूर्व सांसद) की 21वीं श्रद्धांजलि सभा में उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया तथा सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं बनो ऐसे कि सभी तुम्हें प्यार करें। सेवा करो ऐसे कि लोग तुम्हें याद करें।