लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है। बसपा ने ब्राह्मणों के बीच पैठ बढ़ाने के लिये मुहिम शुरू की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में नवरात्र से इस पहल को फील्ड में तेज करने की तैयारी है। इसके लिए पिछले दो महीने से जिलावार बैठकों का सिलसिला जारी है।
पार्टी प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों ब्राह्मण समाज को पार्टी के मूल संगठन में जोड़ने की पहल की थी और कई वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं को मंडल स्तरीय संगठन में शामिल किया था। राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र इसके बाद से जिलावार ब्राह्मण समाज के लोगों को लखनऊ स्थित अपने आवास पर बुलाकर बैठकें कर रहे हैं। प्रतिदिन एक से दो जिलों की बैठकें हो रही हैं। मंगलवार को इसी क्रम में 73वीं बैठक हुई।
बैठक में शामिल पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया नवरात्र से पहले इन बैठकों का सिलसिला पूरा कर लेने की योजना है। इसके बाद महासचिव मिश्र के नेतृत्व में जिलेवार बैठकों व सम्मेलनों का सिलसिला शुरू होगा।