पटना। सीएम नीतीश कुमार अपनी हर सभा में लालू-राबड़ी पर तंज कस रहे हैं। नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि पहले कुछ काम होता था क्या?, पहले आपदा में क्या होता था? आज जो लोग बोल रहे हैं, उनके राज में कुछ होता था क्या? लिस्ट बन कर रह जाती थी, लेकिन पीड़ित परिवार को कुछ नहीं मिलता था।
नीतीश के अनुसार उनकी सरकार जब आयी, तो उन्होंने कह दिया कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। नीतीश ने कहा कि बिहार में कोरोना संकट हो या फिर बाढ़ की स्थिति हो, हर समय हमारी सरकार ने आपदा पीड़ितों की सेवा की है।
नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत पाने के बाद सहयोगी दल(राजद) के साथ विश्वासघात किया है।
उन्होने आगे कहा, नीतीश ने 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा। नीतीश की कोई नीति, नियम और नीयत नहीं है। अब तो ये नेता भी नहीं रहे।