ललितपुर। तालबेहट में पॉलिटेक्निक सेंटर में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर में वहां पर मौजूद कोरोना पीड़ित महिलाओं ने भारी श्रद्धा और उत्साह से हरतालिका तीज का आयोजन किया।
हिंदू मान्यताओं में आज हरतालिका तीज का त्यौहार पूरे देश में महिलाएं भारी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाती है पूरे 24 घंटे बिना अन्न और जल के साथ उपवास करती है । साथ ही साथ पूरी रात जागरण कर भजन कीर्तन और नृत्य भी करती है।
आज तालबेहट के पॉलिटेक्निक स्कूल में कोरोना से पीड़ित महिलाओं ने ना केवल उपवास किया बल्कि पूरे भक्ति श्रद्धा और उत्साह के साथ इस व्रत को मनाते हुए सुंदर झांकी सजाई भजन कीर्तन कर भगवान भोलेनाथ से पूरे विश्व में व्याप्त इस महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना भी की। कोरोना संक्रमित इन महिलाओं के उत्साह और भक्ति देखतद ही बनती थी।