लखीमपुर: सीएम पर टिपण्णी करने के मामले में आप नेता पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला


लखीमपुर। विश्वेश तिवारी: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करना पड़ा भारी। सांसद संजय सिंह पर सीएम के ऊपर टिपण्णी करने के मामले में लखीमपुर खीरी में एफआईआर दर्ज की गई है। हाल ही में संजय सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने के मामले में अरविंद गुप्ता नाम के एक युवक ने लखीमपुर जिले के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में तहरीर दी थी। इसी तहरीर के आधार पर सांसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें की बीते 12 अगस्त को सांसद संजय सिंह ने अपने सहयोगी सभाजीत सिंह और बृजकुमारी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है, ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है, किसी भी ब्राह्मण से पूछ लें वह आपको मुख्यमंत्री के खिलाफ गुस्सा बताएगा, बीजेपी के 58 विधायक ब्राह्मण हैं और वो भी बहुत गुस्से में हैं, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ब्राह्मण हैं, लेकिन वह आवाज नहीं उठाते। ।

शिकायत में अमित कुमार ने आप नेता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने समाज को बांटने व सामाजिक समरसता बिगाड़ने के उद्देश्य से बयानबाजी की है। उन्होंने धार्मिक भावना और जातिगत भावना भड़काने का काम किया है। इस तरह उन्होंने संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन किया है, जिसके तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीँ लखीमपुर खीरी एसपी सतेंद्र सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ 12 अगस्त 2020 को कुछ आपत्तिजनक बातें कही थीं। मामले में शिकायतकर्ता अमित कुमार के द्वारा तहरीर दी गई है। उसी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है और जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *