कुशीनगर। टिपू सुल्तान: एक तरफ किसान बिल के विरोध में दिल्ली के जन्तर मंतर पर राजस्थान, पंजाब के किसान धरना प्रदर्शन कर बिल वापस लेने की मांग कर रहे है। वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी सपा के मुखिया अखिलेश यादव के तत्वधान में हर जनपद स्तर पर इस बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन हो रहा है। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के आव्हान पर आज जिलाधिकारी कुशीनगर के माध्यम से पांच सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल के नाम शौपा गया है।
बता दूँ की आज जनपद कुशीनगर के जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के आव्हान पर सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर किसान बिल का विरोध जताते हुवे इसे काला कानून बताया है। वही इस बिल को राज्यपाल के माध्यम से बिल को वापस लेने का ऐलान किया है। आज पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम से पांच सूत्रीय मांग पत्र शौप बिल का विरोध किया है।
वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुवे पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में राम राज्य के नाम पर जो घिनौनी खेल चल रहे है वो निंदनीय है। हम इसका निंदा करते है बीते दिनों पूर्व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में हुए एक दस वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या के मामले में उन्होंने मीडिया के माध्यम से मांग किया कि ऐसे अपराधियो की फांसी की सजा होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया उत्तर प्रदेश सरकार से सहायता राशि देनी चाहिये।
साथ ही गन्ना मूल्य को लेकर जो प्रदेश सरकार ने रेट दिया है आज माफियाओ के माध्यम से गन्ना मूल्य कम मिल रहा है इसपर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है साथ ही अन्य क्या मांगे है खुद सुनते है उन्ही की जुबानी ।