मंत्री का निर्देश :
1- जवान जिस टेंट में ठहरे हैं,उस पर पॉलीथिन लगायी जाये
2- 14 हजार होमगार्डों का दुबारा मेडिकल जांच करायी जाये
3 – कोई जवान अस्वस्थ है तो उसे तत्काल रीलीव किया जाये
अक्षत श्री.
प्रयागराज। होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति शनिवार को कुंभ पहुंचे और यहां ड्यूटी कर रहे 14 हजार होमगार्डों की सेहत और रहने के इंतजाम के बारे में अफसरों से जानकारी ली। इस दौरान मंत्री कुंभ में जाकर टेंट में रहने वाले जवानों से मिले और जांचा कि कड़ाके की ठंड़ में उनके जवानों को रहने में किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है। टेंट के ऊपर पॅालिथीन लगाने और दुबारा मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी जवान को शारीरिक दिक्कत हो तो उसे तुरंत घर भेजा जाये।

कुंभ मेला में पहुंचे होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने जवानों के रहने के लिये बने टेंट में जाकर निरीक्षण किया। यहां पर नई चारपाई,गद्दा के अलावा अलाव की पूरी व्यवस्था की गयी है। टेंट के ऊपर पॉलीथिन लगाने का निर्देश दिया ताकि बारिश होने पर पानी अंदर ना आ सके। इसी तरह सभी जवानों का रि-मेडिकल कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी जवान को शारीरिक दिक्कत हो रही है तो उसे तत्काल घर भेजा जाये। उनकी जगह पर उसी जनपद से 50 वर्ष से कम उम्र के जवानों को बुलाया जाये।
मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हमारे जवान पहले स्वस्थ रहें,उसके बाद ड्यूटी करें। संख्या कम हो जाये लेकिन हमारे जवानों को किसी तरह की समस्या ना हो।
वहीं,इलाहाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी संतोष सुचारी ने कहा कि मंत्री और डीजी के निर्देशों पर तत्काल प्रभाव से पालन किया जा रहा है। कल से ही सभी जवानों का दुबारा मेडिकल जांच करायी जा रही है। जिनकी तबीयत खराब है,उन्हें तुरंत रिलीव किया जा रहा है। श्री सुचारी ने बताया कि टेंट डबल प्लाई के हैं लेकिन फिर भी उस पर पॉलीथिन लगवाया जा रहा है। इस दौरान डीजी,होमगार्ड बी के मौर्या,आईजी पुलिस धर्मवीर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।