दानापुर। पंकज राज। पटना के बामेती में कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राज्य योजना मद से इनडोर एवं आउटडोर विडियो वाल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मत्री प्रेम कुमार ने बामेती द्वारा प्रकाशित खेती-बारी पत्रिका का विमोचन भी किया।
साथ ही बामेती द्वारा संचालित मिशन योजना के ५४ प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र एवं पटना के आत्मा के द्वारा सलाहकार समिति के १४ अध्यक्षों के बीच प्रमाण-पत्र और जिला स्तर पर एक किसान प्रखंडस्तरीय किसान श्री पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए किसान श्री एवं किसान गौरव पुरस्कार की शुरुआत की है। साथ उन्होंने ये भी कहा कि प्रखंड स्तर पर किसान सलाहकार समिति का गठन भी किया गया है।