कांग्रेस में शामिल हुये ‘खांटी पत्रकार’ श्रीप्रकाश विश्वकर्मा


ब्यूरो लखनऊ। लोकसभा चुनाव में इडिया गठबंधन की सफलता के बाद जहां सपा में ‘उत्साह’ बढ़ा है वहीं, यूपी कांग्रेस की ‘बंजर’ धरती में भी’हरियाली’ दिखने लगी है। यूपी में भाजपा की बादशाहत को धराशाही करने वाले इंडिया गठबंधन के मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय को बड़ा श्रेय जाता है। इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लम्बे समय बाद पार्टी को सफलता मिली और यहां एक से 6 लोकसभा सीटें जीतने की बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। साथ ही श्री राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लोकप्रिय नेता को वाराणसी जैसी धर्म नगरी में लोकसभा चुनाव में करारी चुनौती देते हुये मोदी की जीत का अंतर लाखों में कम कर दिया। इन उपलब्धियों के बाद विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों की हस्तियों का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है। आज लखनऊ के जाने पहचाने पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीप्रकाश विश्वकर्मा को श्री राय ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी ज्वाइन करवायी।

श्री विश्वकर्मा लखनऊ में कई प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही ये कई सामाजिक संगठनों में रहे हैं। हाशिए पर पड़े वंचित, दलित, पिछड़े समाज को मुख्यधारा में लाने के लिये ये सामाजिक न्याय की लड़ाई के संघर्षों में संघर्षरत हैं। श्री विश्वकर्मा ने कांग्रेस ज्वाइन करते हुये कहा कि पिछड़ों, दलितों, वंचितों के हक की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने संविधान की रक्षा का जो संकल्प लिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के तमाम नेताओं ने देश में सामाजिक न्याय की जो जंग छेड़ी है उससे प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। संविधान बचाने, बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक जैसे देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ वो अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के समुद्र में एक बूंद की तरह शामिल हुयं हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *