कासगंज। अतुल यादव: अन्नदाता अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अडिंग है, तो वहीं किसान यूनियन के साथ साथ विपक्षी दल भी किसानो की लडाई में कूद रहे हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय ओबीसी महासभा भी किसानों के समर्थन में उतर आई है।उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सरकार से कृषि काननू बिल में संसोधन करने की मांग की। साथ ही अन्यथा की स्थिति में किसानों के साथ आंदोलन करने का ऐलान किया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय पर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर नीरज यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पदाधिकारियों समेत राष्ट्रपति को संबोधित चेतावनी पत्र एसडीएम वित्त रमाकांत वर्मा को सौंपा है। कुंवर नीरज इस मौके पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नीरज यादव ने बताया कि किसान विरोधी कानून सरकार को वापस ही लेना चाहिए हम किसानों के पूर्ण समर्थन में हैं आगे हम दिल्ली के लिए भी जाना पडा तो पीछे नहीं हटेंगे।
किसानो के साथ कदम से कदम मिलाकर आंदोलन करेंगे और कृषि बिल कानून में तीन किसान विरोधी त्रुटियों में संसोधन करा कर रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत वार्ड 19 के प्रत्याशी आशीष यादव, जसवीर सिंह यादव, विष्णु कुमार, तालेबरसिंह, याकूब खान, अनवर, कालिचरन, नेमसिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।