
कानपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हल्ला बोला। कानपुर, कन्नौज, इटावा, उन्नाव और बांदा समेत कई जिलों में सपाइयों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश रकार पर निशाना साधा। कानपुर में जुलूस निकाल रहे सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया। वहीं कन्नौज में सपा विधायक और समर्थकों की पुलिस प्रशासन से तीखी झड़प हो गई, इसपर सपाइयों को पुलिस लाइन भिजवाने की बात कही जा रही है।

बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था व बढ़ती महंगाई लेकर समाजवादी पार्टी नेताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। पुलिस ने परेड चौराहा और शिक्षक पार्क के पास बैरीकेडिंग लगाकर सपाइयों को रोक दिया।
इसको लेकर पुलिस और सपाइयों में धक्कामुक्की हुई और बैरीकेडिंग तोड़कर बढ़ने का प्रयास किया। इसपर पुलिस ने लाठियां पटककर सभी को तितर बितर कर दिया। बाद में सपा नेताओं ने आगे बढ़कर अफसरों को ज्ञापन दिया। पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेयी व इरफान सोलंकी समेत सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।