कैमूर| अजीत कुमार गुप्ता | कैमूर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं तीन लोग झुलस गये और एक गधे की जान चली गयी।
पहली घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के आदर्श गांव नुआंव में मवेशी चराने गये एक ही परिवार के 4 लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी। जिसमें 55 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, उनके साथ रहे परिवार के 3 लोग झुलस गये और एक गधे की भी मौत हो गयी। तीनों घायलों का आदर्श गांव के निजी अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है।
दूसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव की है जहां घर से बाहर जा रहा व्यक्ति अचानक बारिश आता देख पेड़ के नीचे रुका, आकाशीय बिजली पेड़ पर ही गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया।
मौके पर पहुंचे दुर्गावती प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया आकाशीय बिजली से घटना हुई है। मृतक को पोस्टमार्टम के बाद सरकारी प्रावधान के तहत नियमों के तहत सहायता राशि दी जायेगी।