मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय यादव चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल की जगह लेंगे। दरअसल, अजय कुमार मित्तल 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद जस्टिस संजय यादव इस पद को संभालेंगे।
कानून और न्याय मंत्रालय ने आज गजेट नोटीफिकेशन जारी किया है।
इस आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम जज संजय यादव, वर्तमान चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल के 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने के बाद, चीफ जस्टिस का प्रभार संभालेंगे।