जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने तितिरा बँगरा में गौतम बुद्ध तितिर स्तूप द्वार का किया शिलान्यास


सिवान| सिवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा टोले बुद्ध नगर बंगरा गांव में सिवान -मैरवा मुख्य मार्ग से बंगरा गांव में जाने वाली सड़क पर ” गौतम बुद्ध बोधिसत्व तीतिर स्तूप द्वार “का शिलान्यास शनिवार को स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने किया। विधायक ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने समतामूलक समाज के निर्माण का नींव डाला था। उन्होंने बताया कि तीतिर स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के जीवनकाल से है तथा इस स्थल पर देश -विदेश से बौद्ध भिक्षुक आते रहते है। विधायक ने जोर देकर कहा कि इस स्थल को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की शीघ्र पहल की जायेगी। पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तीतिर स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के पूर्व जन्म से जिसका वर्णनदर्जनों इतिहासकारों ने किया है तथा यह स्थल बौद्ध उपासकों के लिए आस्था का केंद्र विंदु है। उन्होंने बताया कि सिवान सांसद कविता सिंह ने तीतिर स्तूप के पास सामुदायिक भवन की अनुशंसा की है। जिसका प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है, शीघ्र निर्माण कार्य आरम्भ होगा।
जिला पार्षद प्रमोद कुमार ने कहा कि तीतिर स्तूप दलित बस्ती के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण शीघ्र किया जायेगा। भाजपा नेता रमेश कुमार सिंह उर्फ पिंटु सिंह ने अशोक स्तम्भ बनवाने की बात कही, इस दौरान सैकड़ो लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *