
झाँसी। शैलेन्द्र कुमार धमैनिया: सरकार का घर घर बिजली पहुंचाने का दावा अधिकारियों की उदासीनता के चलते हवा हवाई दिखाई दे रहा है विद्युत विभाग ने डेढ वर्ष पूर्व ग्रामीणों को बिजली के मीटर दे दिए लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी ग्रामीणों के घर बिजली नहीं पहुंचाई। जिससे ग्रामीणों को बिजली बिल आने का डर सता रहा है।

यह मामला तब सामने आया जब किसान कांग्रेस ने ग्राम में चौपाल लगाई। जिसे लेकर किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर को दिया। ज्ञापन में बताया गया है की झांसी की मऊरानीपुर तहसील के ग्राम ककवारा के मजरा से सिद्धपुरा मे स्वतंत्रता के 70 साल बाद भी ग्रामीण बिजली से वंचित है।

डेढ़ वर्ष पूर्व बिजली विभाग ने उक्त मजरा के निवासियों को बिजली के मीटर पकड़ा दिए गए तब से उक्त मजरा निवासी बिजली आने का इंतजार कर रहे है। बिजली का बिल आने का डर सताने लगा है। किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवराज नारायण सिंह उक्त मजरा में 15 दिन में बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।