
झाँसी। शैलेन्द्र कुमार धमैनिया: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मऊरानीपुर तहसील सभागार में सर्किल के समस्त थानों के अभिलेखों का निरीक्षण किया। जिसमें लापरवाह दो एसआई को निलंबित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त निरीक्षण के दौरान लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी।
वहीँ उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया की क्षेत्र में जुआ, सट्टा व मादक पदार्थों की बिक्री सहित कोई भी अवैध कार्य नहीं होगा यदि कोई अवैध कार्य में पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो एसएचओ बदल दिया जाएगा।

उक्त दौरान मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में 2 माह पूर्व हुई हत्या के संबंध में उसके पुत्र ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार सहित पहुंचकर नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।