जालौन। पवन याज्ञिक: सूबे के मुखिया ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर लाखों करोड़ रुपये खर्च किया है। पंचवर्षीय योजनाओं के तहत ग्राम पंचायतों में नाली, खडंजा, सीसी, इण्टरलॉकिंग, स्वच्छता अभियान, हेण्डपंप मरम्मत में करोड़ रुपये वितरण किया है।
तो वहीं एक ओर एक गाँव ऐसा भी है जो बीहड़ में पड़ता है। ग्राम मल्हानपुरा में ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि ने विकास को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है। देखा जाये तो उन्होने ग्राम पंचायत के अन्तर्गत नाली, खड़जा, इंटरलॉकिग, हेंडपंप की मरम्मत करायी है। इतना ही नही स्वच्छता पर जोर देते हुए अभियान चलाया।
कहीं न कहीं पूरा ना सही कुछ प्रतिशत ही क्लीन इंन इण्डिया बनाने का स्वप्न पर प्रकार डाला है। तो वहीं विधालय में सरकार द्वारा कायाकल्प के लिए वितरण किया गया धन में विधालय की मरम्मत व रंगायी पुतायी में खर्च किया है।