जालौन। पवन याज्ञिक: विकास खण्ड माधौगढ़ के अन्तर्गत मींगनी मौजे के गाँव डिकौली, भीमनगर, रुद्रपुरा में नहर व सिचाई विभाग की लापरवाही अन्नदाता को भुगतनी पढ़ रही है। गेहूँ की बुआई का आखरी समय चल रहा है और किसान खाद बीच को घरों में ही बंद रखे हुए है।
कहा जाये तो किसान को कुदरती मार तो पड़ती है लेकिन नहर विभाग की लापरवाही से किसान हतासा और निराशा के समुन्दर में डुपकी भी लगा रहा है। ऐसे में अन्नदाता करे भी क्या, समय पर खेतों की बुआई न होने पर अन्न कहाँ से आयेगा? खेतों में बुआई ना हो पाने का कारण रहा नहर अधिक समय पर चलना, ओवर फ्लो माइनर।
हालांकि यदि कहा जाये तो कुछ समय पूर्व ही हरौली के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सालिकराम को ज्ञापन दिया था। जिसमें नहर के ओवर फ्लो माइनर के कारण किसानों के खेत समुन्दर बने हुए थे ऐसे में अन्नदाता मायूस व हतासा का जीवन जी रहा हेै ।