लखनऊ। विषवेश तिवारी: बलिया जिले के दुर्जनपुुर गांव में गुरुवार को कोटा आवंटन के लिए बुलाई गई खुली बैठक में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले पर जहाँ एक तरफ योगी सरकार ने कल से ही सख्त रुख कायम किया है तो वहीँ दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने इस घटना के वजह से योगी सरकार पर कई सवाल उठाये हैं। बता दें की बलिया में हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा हैं।
उन्होंने ट्वीट किया और लिखा- बलिया में सत्ताधारी बीजेपी के एक नेता के एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फरार हो जाने से उप्र में कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है। अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।
वहीं, बलिया कांड को लकेर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा- बलिया में हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं और बच्चियों पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा. बीएसपी की यह सलाह है।
बता दें कि बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को दोपहर बाद पुलिस और जिला प्रशासन के मौजूदगी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब कोटा की दुकान के लिए एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में गांव में खुली बैठक चल रही थी। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह है जो अभी तक फरार है।