IPL: आज पंजाब और हैदराबाद में होगी टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI


आज स्टार क्रिकेटरों से भरी हुई किंग्स XI पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के साथ फिर से खोई हुई लय हासिल करने मैदान में उतरेगी । दुबई में होने वाले इस मुकाबले में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी तक टूर्नामेंट में हैदराबाद ने जहां दो मैच जीते हैं वहीं पंजाब एक जीत के साथ निचले पायदान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI 

  • सनराइजर्स हैदराबाद:

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसके गेंदबाज 223 रनों के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उसने 178 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद दस विकेट से हार झेली। ऐसे में उसे अब सनराइजर्स का सामना करना है, जिसके शीर्ष क्रम में जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं। ये सभी किंग्स इलेवन के गेंदबाजों की कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे। सनराइजर्स को रविवार को मुंबई इंडियंस से 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मध्यक्रम की नाकामी के कारण सनराइजर्स ने पहले दो मैच गंवाए थे। ऐसे में एक ऑलराउंडर की जगह विलियमसन को अंतिम एकादश में रखना पड़ा, जिससे उसका मध्यक्रम मजबूत हो गया। कप्तान वॉर्नर को ऐसे में पांचवें गेंदबाज के विकल्प के तौर पर युवा अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद पर भरोसा जताना पड़ा है। इससे उसको फायदा भी मिला और उसने लगातार दो मैच जीते

  • बल्लेबाज: डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग
  • विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो 
  • ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद
  • गेंदबाज: राशिद खान, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, संदीप शर्मा 
  • किंग्स इलेवन पंजाब:

किंग्स इलेवन का मजबूत पक्ष उसकी सलामी जोड़ी है। कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं तथा उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है, जबकि मयंक अग्रवाल एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। इन दोनों ने अब तक बल्लेबाजी में मुख्य जिम्मेदारी निभाई है। निकोलस पूरन भी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अब तक नहीं चल पाए हैं। अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद किंग्स इलेवन को अपनी निराशाजनक गेंदबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद शमी को छोड़कर उसका कोई भी अन्य गेंदबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

  • बल्लेबाज: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन
  • विकेटकीपर: केएल राहुल
  • ऑलराउंडर: दीपक हूडा
  • गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *