
आईपीएल में आज टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दिल्ली कैपिटल्स और हार से उबर चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में खुद को मजबूत कर रहे हैं। दिल्ली की टीम जीत के साथ जहां प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी वहीं पंजाब की टीम दो अंकों के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने उतरेगी।
दोनों ही टीमें इस वक्त फॉर्म में चल रही हैं, हालांकि पंजाब में मध्यक्रम की बल्लेबाजी अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। टीम जीते हुए मुकाबले भी आखिरी तक ले जा रही है। पंजाब की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टीम उन्हें आज बाहर कर सकती है और उनकी जगह जेम्स नीशम को मौका दे सकती है।
आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI
किंग्स इलेवन पंजाब:
लोकेश राहुल, जेम्स नीशाम, क्रिस जोर्डन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन
दिल्ली कैपिटल्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिच नोर्त्जे