सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच ‘विश्वास’ का सशक्त ‘सेतु’ है: विशाल सिंह


मुख्यालय एवं जनपदीय सूचना अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

डिजिटल एवं आधुनिक तकनीक से बेहतर होगा प्रचार-प्रसार

सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का सशक्त सेतु है: विशाल सिंह

Director of Information news : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का सशक्त सेतु है। सरकार की नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों को सरल, स्पष्ट, तथ्यपरक और समयबद्ध ढंग से जनता तक पहुंचाना ही सूचना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही, नकारात्मक एवं भ्रामक खबरों पर सतत् निगरानी रखते हुये तथ्यों के साथ प्रभावी एवं संतुलित प्रतिक्रिया देना आज के समय की आवश्यकता है। श्री सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना निदेशालय के सभागार में सभी जनपदीय एवं मुख्यालय के अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सूचना विभाग की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने और विभागीय कार्य प्रणाली में एकरूपता सुनिश्चित करने का प्रयास करें। साथ ही, प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को और प्रभावी एवं तथ्यपरक ढंग से जनमानस तक पहुंचाने का काम किया जाये। निदेशक सूचना ने कहा कि सूचना विभाग को अपनी ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्वकारी भूमिका को और अधिक सुदृण करने की आवश्यकता है। सभी अधिकारी अपने- अपने जनपदों में सजग होकर पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और समर्पण के साथ कार्य करते हुये सरकार के विकास कार्यों एवं जनहितकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करें। प्रचार- प्रसार के सभी माध्यमों का उपयोग करते हुये एवं आधुनिक तकनीक अपनाकर व्यापक प्रसार कराया जाये। पिछले 8 वर्षों में जनपदों में प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो की सही जानकारी लोगों तक पहुंचायी जाये, जिससे लोगों में सरकार के नीतियों के प्रति किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे।

इसी क्रम में अपर निदेशक अरविन्द कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों में किये जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित सक्सेज स्टोरी, लेख आदि के माध्यम से भी प्रचार- प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपदीय कार्यालयों को और सुव्यवस्थित एवं मजबूत किया जायेगा, जिससे कार्य करने में कोई असुविधा न हो। साथ ही सभी अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्होंने कहा कि आप सभी लोग पूरे मनोयोग के साथ काम करें ताकि आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।

कार्यशाला में वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विभागीय बजट एवं वित्तीय प्रावधानों एवं नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक श्री चन्द्र मोहन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक, अनुराग प्रसाद, सतीश चन्द्र भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र विजय वर्मा, अमित यादव सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *