बरेली। सोनू अंसारी: मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। ये जीत का मंत्र है और खुशहाली का भी ,अगर आप अंदर से मजबूत है तो आपको खुश रहने से दुनिया की कोई भी स्थिति परिस्थिति रोक नहीं सकती। यह साबित किया है बरेली के एक कोविड हॉस्पिटल के मरीज ने जिन्होंने अपनी साथी मरीज का बर्थडे मनाया बल्कि हौसला दे कर उसे घर परिवार की कमी भी महसूस नही होने दी ।
ये वायरल वीडियो बरेली के रेलवे हॉस्पिटल का है । इस वायरल वीडियो में जलती हुई मोमबत्ती और कटा हुआ केक को देखकर आपको यह लग रहा होगा कि ये कोई हॉस्टल या घर का दृश्य है। लेकिन यह बरेली के रेलवे के कोविड हॉस्पिटल का वार्ड है जहां पर मरीजों ने अपनी जिंदादिली से करोना बीमारी को अपने ऊपर हावी ही नहीं होने दिया है।
मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाली यहां भर्ती वंशिका का बर्थडे था, जब यह बात साथी मरीजों को पता चला तो उन्होंने केक का इंतजाम करके ना सिर्फ उसका बर्थडे मनाया साथ ही दुनिया को एक संदेश भी दिया की बीमारी कितनी भी भयानक हो लेकिन कोई भी चीज इंसान के हौसले से बड़ी नहीं होती ।
वही इन सब के बीच बरेली नगर निगम के सभासद और अपनी शक्ल सूरत और पहनावे के चलते छोटे योगी के नाम से मशहूर अवनीश ने इन सब का हौसला बढ़ाते हुए होस्पिटल के उदास मोहाल को खुशनुमा बना दिया। इन्होंने सब को मिला कर ना सिफ़ वंशिका का जन्मदिन मनाया, साथ ही मौहाल को सकारात्मक कर बीमारी से लड़ने में भी मदद की है ।