नोएडा| बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि सुधार बिलों के खिलाफ दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्रदर्शन करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक दिया। हालांकि, कुछ देर रास्ते को फिर से खोल दिया गया है। भाकियू कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सेक्टर-14 नोएडा बॉर्डर पर बैरिकेड लगा दिया जिस कारण नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया। ।इस जाम के चलते लोगों को अपने ऑफिस आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली आने के लिए बॉर्डर पर डटे किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है केंद्र सरकार किसानों को फसलों के लिए मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करना चाहती है, साथ ही सीधे बड़ी कंपनियों के साथ डील करके आढ़तियों को भी खत्म करना चाहती है। किसानों ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपना विरोध जताने का अधिकार है। गौरतलब है कि, पिछले सोमवार को गाजियाबाद में भी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश किए जा रहे तीन कृषि अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए उनके विरोध में धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था।