नई दिल्ली । टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत लिया है। दिल्ली में हुए मैच में भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन ने युवा खिलाडिय़ों की जमकर तारीफ की। इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, इसके बाद भी भारतीय युवा टीम साउथ अफ्रीका को 12 साल बाद भारत में वनडे सीरीज हराने में कामयाब रही है। टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद यादगार कमबैक किया और सीरीज पर कब्जा किया।
तीसरे वनडे में दर्ज की आसान जीत
टीम इंडिया टीम के सीनियर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन की अगुवाई में युवा खिलाडिय़ों की टीम ने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज में शानदार वापसी की। आखिरी मैच में तो साउथ अफ्रीका की पारी को 99 रन पर समेटने के बाद भारत ने 19।1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीत दर्ज की। शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे टीम के सभी खिलाडिय़ों पर गर्व है। यह युवा खिलाडिय़ों की टीम है और जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन दिखाई, उसकी सराहना की जानी चाहिए।
पहले मैच को हम हारे जरूर थे लेकिन उस मैच के आखिरी ओवरों में टीम ने जो प्रदर्शन दिखाई वह अच्छा था। इससे आने वाले मैचों के लिए हौसला मिला। शुरुआती मैच के बाद हमने फील्डिंग में सुधार किया। हम नतीजे की ज्यादा परवाह किए बिना प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे थे। मैच में कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच बने।