हर भारतवासी के लिए स्वतंत्रता दिवस है महापर्व-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ की उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अपनी स्वतंत्रता पर 78 वर्ष पूरे कर रहा है, इस अवसर पर सबको बधाई देता हूं। देश की स्वतंत्रता एक पैगाम है। अभी हाल ही में देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के समर्थ और सभ्यता का क्रियान्वयन का मैं उन सभी वीर को सैल्यूट करता हूं , इतना होने के बाद भी दुश्मनी का सिर काट दिया।

उन्होंने कहा कि फौजियों के वजह से ही हम चैन की नींद सो पाते हैं और इन्हीं की वजह से एक सूत्र भारत का निर्माण आज हो रहा है। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अपने पिछले 78 वर्षों की यात्रा को देखा है अनुभव किया है कि देश के राष्ट्रीय पर्व के माध्यम से सुना है अनुभव किया है। याद करिए स्वतंत्रता का मतलब हर भारतवासी के लिए हर देशवासी के लिए महापर्व है।

सीएम योगी ने कहा कि अगर हर नागरिक अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो फिर प्रधानमंत्री जी के वह संकल्प को पूरा किया जा सकता है, आज भारत के पास समर्थ है भारत के पास सत्य है प्रादेशिक मॉडल पर मेकिंग इंडिया केस मॉडल को माध्यम से दुश्मनों ने महसूस किया है दुश्मनों ने महसूस किया है।

उन्होंने कहा कि आज भारत के पास समर्थ है भारत के पास सत्य है प्रादेशिक मॉडल पर मेकिंग इंडिया केस मॉडल को माध्यम से दुश्मनों ने महसूस किया है दुश्मनों ने महसूस किया है, याद करिए 2017 से पहले हमारे पास सब कुछ था परंपरागत सामानों का , लेकिन आज से 8 वर्ष पहले स्थिति क्या थी जो लोग जुड़े थे वह पलायन कर गए उनमें कोई विश्वास नहीं था। आज उत्तर प्रदेश का वन स्टेट वन प्रोडक्ट पूरे देश में धूम मचा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *