नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विशाल 374 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 308 रन ही बना सकी। इसके साथ ही सिडनी में खेला गया पहला वनडे भारत 66 रनों से हार गया।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज़्यादा 90 रन (76 गेंदों पर) बनाए तो वहीं शिखर धवन ने 86 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया।
शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने ख़राब शुरुआत के बाद भारत की पारी को संभाला लेकिन फिर भी इन दोनों की जोड़ी भारत को कामयाबी तक नहीं पहुँचा पाई। नवदीप सैनी 29 रन और जसप्रीत बुमराह शून्य पर नाबाद रहें।
कप्तान विराट कोहली ने 21 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली तो वहीं मयंक अग्रवाल 18 गेंद पर 22 रनों का ही योगदान भारत की पारी में दे सके।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा और जोश हैजलवुड सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहें।