धनीष श्रीवास्तव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी राज है लेकिन अवैध तरीके से खजाना भरने वाले अफसरों में रत्तीभर खौफ नहीं दिख रहा है। सबसे छोटा विभाग समझने की चूक करने वाले सरकार और नौकरशाहों को शायद ये मालूम नहीं कि होमगार्ड विभाग में जो मंत्री या अफसर तैनात हुआ, वो जाते-जाते अकूत संपत्ति के मालिक तो बन ही जाते है। ‘द संडे व्यूज़’ इसकी लिखित गारंटी दे सकता है। यकीन ना हो तो इस विभाग के अधिसंख्य जिला कमांडेंट के संपत्तियों का ब्यौरा जुटाने की जिम्मेदारी सीबीआई, या विजिलेंस से करा लें…। आधे से अधिक कमांडेंट या तो निलंबन का मजा लेंगे या फिर जेल में भजन-कीर्तन करेंगे। यही वो विभाग है जहां पर ट्रांसफर-पोस्टिंग तो छोडिय़े मुख्यालय पर तैनात डीआईजी, जिलों में तैनात मंडलीय कमांडेंट, जिला कमांडेंट, सभी का जवानों की डयूटी लगाने में परसेंट बंटा है, लेकिन आप चौंक जायेंगे कि माथे पर चंदन लपेट कर वीडियो कान्फे्रंसिंग कर ढोंग रचने वाले कई अफसर मुर्दों के सौदागर भी बन गये हैं। वे ये जानते हैं कि जो पाप कर रहे हैं, वो हजम नहीं होने वाला क्योंकि बद्दुआ कोढ़ बनकर ही निकलता है…।
‘द संडे व्यूज़’ गिरे मानसिकता के अफसरों का नाम के साथ खुलासा करने वाला है कि वो कौन है जो बद्दुआ की गठरी बांध रहा हैं ? मुर्दों के सौदागर बनें पांच अफसर कौन हैं ? ये लोग, अपने मातहतों को धौंस देते हैं कि मंत्री तो कुछ करने वाले नहीं, मुख्यमंत्री और शासन में मेरी जबरदस्त पैठ है,मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता…।शीघ्र करेंगे खुलासा कौन- कौन हैं मुर्दों के सौदागर …