द संडे व्यूज़ डॅाटकॅाम एवं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज ड़ॉटकॉम ने 10 अक्टूबर को शीर्षक वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे- दीपिका पादुकोण का नजरिया,कही कमाल की बात खबर प्रकाशित की थी

शाश्वत तिवारी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत पहली बार मेंटल हेल्थ की देखभाल को प्राथमिकता दी है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ एम्बेसडर बनाया है। लीव लव लाफ की संस्थापक अब भारत में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर और सहायक बनाने के लिए मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेंगी। दीपिका पादुकोण, एक्टर और द लीव लव लाफ (L L L) फाउंडेशन की संस्थापक, को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mo H F W) द्वारा देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ नियुक्त किया गया है। यह कदम मंत्रालय द्वारा देश में मेंटल हेल्थ के लिए और ज्यादा सही माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा दीपिका पादुकोण के साथ यह पार्टनरशिप भारत में मेंटल हेल्थ के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ, इन विषयों पर आम चर्चा को बढ़ावा देने और मेंटल हेल्थ को पब्लिक हेल्थ का एक अहम हिस्सा बताने में मदद करेगी। दीपिका पादुकोण ने इस बारे में कहा, मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर बना का बहुत बड़ा सम्मान दिया है।

बता दें कि दसंडेव्यूज़डॅाटकॅाम एवं इंडिया एक्सप्रेसन्यूजड़ॉटकॉम ने शीर्ष 10 अक्टूबर को शीर्षक वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे- दीपिका पादुकोण का नजरिया,कही कमाल की बात से सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी।
बता दें कि द संडे व्यूज़ डॅाटकॅाम एवं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज ड़ॉटकॉम ने 10 अक्टूबर को शीर्षक ‘वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे- दीपिका पादुकोण का नजरिया,कही कमाल की बात’ से सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी।
अपने इस नए रोल में दीपिका पादुकोण
मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके साथ जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करना। लोगों को मदद लेने और रोकथाम के उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना। टेली-M A N AS (T e l e-Mental Health Assistance and Networking Across States) और दूसरे सरकार द्वारा लागू किए गए मेंटल हेल्थ संसाधनों को बढ़ावा देने का काम करेगी।इसके साथ ही वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम करेंगी कि हर किसी को मेंटल हेल्थ की मदद और सुविधा आसानी से मिल सके।
यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब दीपिका पादुकोण की मदद करने वाली संस्था, द लीव लव लाफ फाउंडेशन अपने 10 साल का सफर पूरा कर चुकी है और इस दौरान उसने बड़ी संख्या में लोगों की मदद की है। पिछले दस सालों में लिव लव लाफ ने अपने मुख्य रूरल कम्युनिटी मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के जरिए 8 राज्यों के 15 जिलों में 21,931 से ज्यादा मानसिक रोगियों और उनके देखभाल करने वालों की मदद की है।
L L L ने देश भर में नई और अहम जागरूकता मुहिमें भी चलाई हैं, जैसे ‘दोबारा पूछो’ और ‘#Not Ashamed,’ साथ ही किशोर छात्रों के लिए ‘You Are Not Alone’ और सामान्य डॉक्टरों के लिए ‘डॉक्टर्स प्रोग्राम’ भी चलाए हैं। हाल ही में L L L ने कंपनियों के लिए मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग प्रोग्राम भी शुरू किया है।