खबर का असर: गाजियाबाद कमांडेंट एक्शन मोड में,होमगार्ड देवेन्द्र चौधरी को हटाया,प्रीतम सिंह,बीओ को किया तैनात
कमांडेंट अमित वर्मा ने देवेन्द्र चौधरी को यातायात में बनाया पीसी सार्जेंट लेकिन करने लगा जवानों से वसूली
कमांडेंट ने यातायात के इंस्पेक्टर को लिखा पत्र,कहा- अब यातायात विभाग चौराहों पर 36 होमगार्डों के ड्यूटी वितरण का काम आप लोग देखेंगे
पिन्टू सिंह
गाजियाबाद। द संडे व्यूज़ की खबर का दमदार असर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला होमगार्ड विभाग से है। 3 अक्टूबर को गाजियाबाद ‘कमांडेंट की शह पर होमगार्ड देवेन्द्र चौधरी के बोल-कमांडेंट साहब का आर्डर है- 2000-3000 दो तो देंगे ड्यूटी’ शीर्षक से खबर चली थी। संवाददाता के खबर पर विभाग में हड़कम्प मच गया क्योंकि नोयडा कांड़ अभी भी अफसरों के जेहन में है। अच्छी बात ये रही कि खबर पढऩे के बाद अगले ही दिन यानि 4 अक्टूबर को कमांडेंट अमित कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से यातायात में तैनात पीसी सार्जेंट होमगार्ड देवेन्द्र चौधरी निलंबित कर दिया। उसके बाद यातायात में तैनात 36 होमगार्डों पर चौकन्नी निगाहें रखने एवं सुचारू रुप से काम कराने के लिये बीओ प्रीतम सिंह को तैनात कर दिया।
कमांडेंट अमित कुमार वर्मा ने यातायात निरीक्षक,गाजियाबाद को जो पत्र लिखा है उसमें साफ शब्दों में कहा गया है कि ‘द संडे व्यूज़’ की खबर को गंभीरता से लेते हुये तत्काल प्रभाव से होमगार्ड देवेन्द्र चौधरी को ड्यूटी’ प्रभारी के पद से कार्य मुक्त किया जाता है। इसके खिलाफ विभागीय जांच प्रचलन में है और प्रीतम सिंंह,बीओ को गाजियाबाद यातायात ड्यूटी का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया जाता है, जो सभी होमगार्डों की डयूटी व टर्नआऊट चेक कर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट मुझे सौंपेंगे।
पत्र में यह भी लिखा गया है कि यातायात व्यवस्था हेतु उपलब्ध कराये गये 36 होमगार्ड को डयूटी वितरण का काम आपके कार्यालय के द्वारा अधिकृत कर्मचारी,अधिकारी के द्वारा ही प्रतिस्थापन किया जायेगा,ताकि किसी पर आरोप-प्रत्यारोप न लग सके। कमांडेंट अमित कुमार वर्मा ने बताया कि देवेन्द्र चौधरी को पीसी साजेंट बनाया था,जिनका काम होता है कि अपने अधिकारी का सहयोग करे लेकिन इसने उसकी आड़ में वसूली का काम करने लगा था,जो किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसीलिये मैंने यातायात विभाग को ही लगने वाले जवानों की डयूटी की जिम्मेदारी सौंप दी है।
उन्होंने कहा कि मंत्री,डीजी ने सख्त हिदायत दी है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे और शिकायत मिलने पर बख्शेंगे भी नहीं। मेरी कोशिश रहेगी कि जवानों का उत्पीडऩ ना हो और कोई गलत काम ना करे वर्ना नौकरी से हाथ धोने के लिये तैयार रहें।