प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यदि पत्नी,बिटिया के साथ जा रहे हैं तो सावधान! वर्दीधारी होमगार्ड कर रहा बैड टच…


प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यदि पत्नी,बिटिया के साथ जा रहे हैं तो सावधान! वर्दीधारी होमगार्ड कर रहा बैड टच…

प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्रा बिटिया के साथ बैड टच करने वाले होमगार्ड की कर रहा हौसला अफजाई

मंत्री धर्मवीर प्रजापति रील बनाने में मगन, डीजी रिटायरमेंट की तैयारी में, होमगार्ड अखिलेश सिंह मदमस्त…

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। आस्था का केन्द्र,बाबा भोलेनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जाने वाली महिलाएं और पापा की सोन चिरैया भय खाने लगी हैं। सभी को डर साल रहा है कि भीड़ के बीच कोई वर्दी वाला आकर उनके शरीर को बैड टच करके ना निकल जाये। बाबा की नगरी में भी वो भी महादेव मंदिर के करीब से होकर गंगा आरती का दर्शन करने जाने वाली महिलाओं और मासूम बिटिया के साथ वर्दी में चल रहा होमगार्ड अखिलेश सिंह बैड टच करते हुये निकल रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को खबर का रुप देने के बाद भी होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति,डीजी बी.के.मौर्य और वाराणसी के कमांडेंट बृजेश मिश्रा ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंत्री तो मंदिरों में जाकर घंटी बजाने और बाबा के साथ तस्वीर खिंचाकर रील बनाने में व्यस्त हैं और डीजी बी.के.मौर्य 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। दोनों के पास इतना समय नहीं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन्हीं के विभाग का होमगार्ड अखिलेश सिंह का एक महिला और बिटिया के साथ गलत हरकत करने का वीडियो देखने के बाद भी अभी तक उसे बर्खास्त क्यों नहीं किया ? पूरा विभाग और समाज के संभ्रांत वर्ग के लोग द संडे व्यू$ज की खबर और वीडियो देखने के बाद विभागीय मंत्री और डीजी पर अफसोस जाहिर करते हुये कह रहे हैं कि वर्दी का अपमान करने वाले ऐसे जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर संदेश देना चाहिये ताकि दुबारा इस तरह का घटिया कृत्य कोई और ना करे। हमलोग तो यही कहेंगे कि शर्मनाक,शर्मनाक,बेहद शर्मनाक…।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कब का है, मालूम नहीं लेकिन है वाराणसी का। होमगार्ड की शर्मनाक हरकतों को गंगा आरती दर्शन के लिये जा रहे एक दर्शनार्थी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुये वाराणसी,कमिश्नरेट के एडसीपी ने जांच बिठा दी थी। वहीं, इस मामले में होमगार्ड विभाग के कमांडेंट बृजेश कुमार मिश्रा से बात हुयी तो उनका कहना है कि स्पष्ट नहीं हो पाया कि कौन होमगार्ड है। यह भी कहा कि उस होमगार्ड ने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया क्योंकि उसका मकसद गलत नहीं था…। कमांडेंट साहेब वीडियो में स्पष्ट दिख रहा कि होमगार्ड जानबूझ कर एक महिला और एक बच्ची के कमर के नीचे हाथ लगाते हुये जा रहा है। क्या आपके परिवार के किसी महिला के साथ यदि किसी खाकी वर्दीधारी संगठन का जवान ठीक इसी तरह शरीर को ‘bad touch’ करते हुये निकले तब भी क्या आपका यही जवाब होगा ? आप कह रहे हैं कि पीछे से शिनाख्त नहीं हो पायी कि होमगार्ड कौन है ? ‘द संडे व्यूज़’ आगे और पीछे से देखकर डंके की चोट पर बता रहा है कि वो होमगार्ड अखिलेश सिंह है इसीलिये हमलोग आगे और पीछे, दोनों का फोटो आपको भेज रहे हैं। शिनाख्त हो जायेगा तो आप क्या एक्शन लेंगे ? होमगार्ड मंत्री से तो कोई सवाल करना ही बेमानी होगा क्योंकि उन्होंने ‘द संडे व्यूज़’ की खबरों से बेहाल होकर नंबर ही बंद कर दिया ताकि ना वे दमदार और बेपर्दा करने वाली खबरों को ना देख पाये लेकिन…।

बैड टच करने वाला होमगार्ड अखिलेश सिंह

शर्मनाक, शर्मनाक और बेहद शर्मनाक बात है। भगवान भोले नाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र नाथ के संसदीय क्षेत्र में महिला और बच्ची के साथ गंदी हरकते करने वाले होमगार्ड अखिलेश सिंह को उस विभाग का ही कमांडेंट बचा रहा है…। ऐसे मानसिक विकृति वाले होमगार्ड अखिलेश सिंह के घटिया कृत्य को सोशल मीडिया पर देखने के बाद कमांडेेेट बृजेश कुमार मिश्रा की अंतरात्मा नहीं जागी। बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ माह पूर्व एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ,जो छनकर द संडे व्यूज़ के संवाददाता तक पहुंची। वीडियो वाराणसी का है,जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गोदौलिया से दशाश्वमेघ घाट से होते हुये भक्त गंगा आरती दर्शन के लिये जा रहे हैं। उसी भीड़ में एक एक होमगार्ड वर्दी में पहले एक महिला को गलत तरीके से छूकर जाते दिख रहा है। उसके बाद एक बच्ची को कमर के नीचे गलत तरीके से हाथ लगाकर जाते दिख रहा है। होमगार्ड की हरकतों को किसी दर्शनार्थी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिडा पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस हरकत में आयी और जांच में जुट गयी।

प्रमोटी कमांडेंट,वाराणसी बृजेश मिश्रा

अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट के एडीसीपी ने मंदिर प्रशासन और होमगार्ड विभाग के कमांडेंट को जांच कर अवगत कराने का निर्देश दिया। चूंकि वीडियो पीछे से बनाया गया इसलिये शिनाख्त नहीं हो पा रही कि होमगार्ड कौन है ? जबकि होमगार्ड विभाग के सभी कर्मचारी पहचान लिये कि महिला और बच्ची के साथ गलत हरकत करने वालो जवान कौन है ? अधिकारियों ने बताया कि वो होमगार्ड अखिलेश सिंह है और उसका फोटो ‘द संडे व्यूज़’ के पास भी भेजा। दोनों फोटो के आगे-पीछे का मिलान करने पर साफ हो जा रहा है कि अखिलेश सिंह ही है, जो गलत हरकत कर रहा है।

होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति से पहले सवाल करता हूं। मंत्री जी आपकी जानकारी में यदि ये खबर नहीं है तो भेज रहा हूं वीडियो देखकर आप ही बतायें कि होमगार्ड अखिलेश सिंह के साथ क्या कार्रवाई करनी चाहिये ? साथ ही सब कुछ जानने के बाद अपने खास गुर्गे अखिलेश सिंह को बचाने वाले कमांडेंट के साथ क्या कार्रवाई करेंगे ?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *