नरकटियागंज: नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिटेढ़ा पंचायत के पकड़ी ढाला गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकारपूर थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक युवक ने शराब पीकर छठपूजा कमेटी के अध्यक्ष के साथ गाली-गलौज किया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस संबंध में सूरज दुबे ने शिकारपुर थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में बताया गया है कि पकड़ी ढाला छठघाट पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य बैठे हुए थे। तभी उसी गांव के आनंद कुमार उर्फ छोटू देर रात घाट पर आकर शराब की बोतल खोलकर शराब पीने लगा। मना करने पर कमिटी के लोगों को भद्दी-भद्दी गाली देने लगा। विरोध करने पर आंनद कुमार ने शराब की बोतल फोड़कर सूरज दुबे के गर्दन पर जानलेवा प्रहार कर दिया। जिससे जख्मी होकर सूरज दुबे नीचे गिर गया। भीड़ एकत्रित देख आनंद कुमार वहां से फरार हो गया।
मामले में पीड़ित सूरज दुबे ने बताया कि इस घटना की जानकारी रात में ही शिकारपुर थाना को दी गई। जिसके बाद शिकारपुर पुलिस घटना स्थल की ओर गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वही ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकारपूर थाने का घेराव किया है साथ ही पुलिस की उदासीनता से ग्रामीण बेहद नाराज हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शिकारपुर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा