होमगार्ड ने महिला और बच्ची के साथ ‘बेड टच’ की, इससे देश के आध्यात्मिक जगत में उबाल, आचार्य राम महेश मिश्र ‘गुस्से’ में…


कमांडेंट बृजेश मिश्रा को क्या हो गया है ! क्यों राष्ट्र के कलंकित लोगों में अपना नाम लिखवा कर जाना चाहते हैं: आचार्य राम महेश मिश्र

द संडे व्यूज’ की में खबर प्रकाशित होने के 27 दिनों बाद भी निहायत घटिया करतूत करने वाले होमगार्ड पर नहीं हुयी कार्रवाई

प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्रा थपथपा रहा होमगार्ड की पीठ, कहा -मेरे तुम्हारा कोई बाल बांका नहीं कर सकता…

बिठायी जांच लेकिन घटिया करतूत करने वाले जवान अखिलेश सिंह को बर्खास्त करने के बजाये कठोर चेतावनी देने की चल रही तैयारी…

शर्मनाक: मंत्री धर्मवीर प्रजापति सहित मुख्यालय के सभी अफसरों को है जानकारी,नहीं कर रहें कार्रवाई ?

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। वाराणसी में एक होमगार्ड द्वारा महिला व बच्ची के साथ अशोभनीय हरकत बेड टच करने की जानकारी होने के बाद उसे बचाने वाले प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्रा के खिलाफ संत समाज के लोग भी गुस्से में आ गये हैं। भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम महेश मिश्र खबर देखने के बाद गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि आखिर क्या हो गया है होमगार्ड विभाग के अफसरों को…। न इन्हें अपने पद की, ना ही उसकी गरिमा की चिंता है और ना ही मिश्र कुटुंब की मान प्रतिष्ठा की ? ये मिश्रा जी लोगों को क्या हो गया है ? ये क्यों राष्ट्र के कलंकित लोगों में अपना नाम लिखवा कर जाना चाहते हैं ?

बता दें कि ‘द संडे व्यूज’ ने 19 जून 2025 को शीर्षक वाराणसी में महिला,बच्ची के साथ बेड टच करने वाले होमगार्ड को बचाने में लगा प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्र से खबर प्रकाशित की। सभी वर्ग के लोगों ने कमांडेंट बृजेश मिश्रा के हमराही अखिलेश सिंह शाम को होने वाली गंगा आरती का दर्शन करने जा रहे भक्तों के बीच एक महिला और एक बच्ची के साथ बेड टच करते हुये निकल रहा था। उसकी घटिया हरकतों को किसी भक्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने जांच बिठा दी। द संडे व्यूज के पास भी वीडिया पहुंचा और उसी समय खबर प्रकाशित कर दी गयी। चौंकाने वाली बात ये है कि इस खबर को होमगार्ड विभाग के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति सहित मुख्यालय पर बैठे सभी अधिकारियों सहित सूबे के लगभग 80 हजार जवानों ने देखा। जवानों में तो आक्रोश देखने को मिला लेकिन मुख्यालय के अफसरों पर कोई असर नहीं दिखा।

बताया जाता है कि वाराणसी में तैनात प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्रा ने एक अधिकारी से कहा कि सर, मामूली बात है…ऐसा होता रहता है…। शर्मनाक बात ये है कि कमांडेंट के घटिया वक्तव्य सुनने के बाद भी उस अधिकारी का जमीर नहीं जागा बल्कि मुस्कराकर चुप्पी साध गये। इसी तरह, बृजेश मिश्रा ने महिला व बच्ची के साथ घटिया करतूत करने वाले होमगार्ड अखिलेश सिंह को कार्यालय में आयोजित विभागीय बैठक में सभी कर्मचारियों के सामने पीठ थपथपाया और कहा कि मेरे रहते तुम्हारा कोई बाल बांका नहीं कर पायेगा। इससे साबित होता है कि प्रमोटी कमांडेंट और उस होमगार्ड, दोनों की मानसिकता कितनी घटिया स्तर की है। 

खैर, द संडे व्यूज़ की खबर को देखने के बाद मुख्यालय स्तर से अभी तक कमांडेंट और होमगार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने पर देश के वरिष्ठ आध्यात्मिक जगत एवं सामाजिक लोकसेवी भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र गुस्से में है। आचार्य राम महेश मिश्र ने कहा कि इन्हें हो क्या गया है ? इन्हें अपने पद, उसकी गरिमा और अपने मिश्र कंटुंब के मान-प्रतिष्ठा की तनिक चिंता नहीं है ? अपने किसी सहायक की अभद्रता को कोई गैजेटेड अफसर कैसे बर्दाश्त कर सकता है? उन पर तो उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। श्री मिश्र ने कहा कि सुरक्षा बलों से संबंधित विभागों के इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं कि वरिष्ठ प्रशासकों ने अपने बहुत निकट के फालोअर को, जिन पर उनका गहरा विश्वास था, जब कोई पाप करते पाया तो न केवल उसे बर्खास्त कराया बल्कि जेल भिजवाया।

कहा कि यह मिश्रा जी जैसे लोगों को हो क्या गया है ? यह क्यों राष्ट्र के कलंकित लोगों में अपना नाम लिखवा कर जाना चाहते हैं ? काशी आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी है। वहां के संत समाज को भी ऐसे लोगों के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *