होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति बनें ‘घोटालेबाज अफसरों’ के मसीहा !


होमगार्ड विभाग के 100 करोड़ी मस्टर रोल घोटालेबाज बनें विभाग में हीरो !

‘द संडे व्यूज़’ टीम ने किया नोयडा और गाजियाबाद का दौरा, मिले 100 करोड़ से अधिक मस्टर रोल घोटाले के दस्तावेज

नोयडा अग्निकांड़ में नहीं जले सभी दस्तावेज, घाघ जवानों में ‘द संडे व्यूज़’ को सौंपे एक्सक्लूसिव डाक्यूमेंट

क्या नये डीजी घोटाले की पत्रावलियों को कमिशनखोर अफसरों की वजह से जमीं धूल की मोटी परत हटा पायेंगे ?

संजय श्रीवास्तव

नोयडा। 17-18 नवंबर 2019 की रात नोयडा में जिला कमांडेंट कार्यालय में घोटालेबाज अफसरों ने आग लगाकर मस्टर रोल घोटाले के सभी डाक्यूमेंट जला दिये। इसके बाद हाहाकार मच गया और इसकी सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची। उनके निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी हुयी और तात्कालीन जिला कमांडेंट राम नारायण चौरसिया, एडीसी सतीश चंद्र,पीसी मोंटू,पीसी सत्यवीर एवं पीसी शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। श्री चौरसिया में पुलिस को बयान दिया कि मस्टर रोल का घोटाला अभी से नहीं लंबे अर्से से चल रहा है। इसकी पीछे से जांच करायी जानी चाहिये। यानि, राम नारायण चौरसिया ने स्वीकार किया कि उसके समय में मस्टर रोल घोटाला हो रहा था और पीछे से जांच करायी जाये तो और भी अधिकारी नपेंगे ? होमगार्ड मुख्यालय पर तैनात अधिकारी बताये श्री चौरसिया की लिखित शिकायत कहां दबी है ? नोयडा के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि राम नारायण चौरसिया की नोयडा में मस्टर रोल घोटाले की पूर्व से जांच कराने की जांच को तात्कालीन आईजी विवेक सिंह ने दबा दी थी और उसके एवज में मुंहमांगी रकम वसूली। क्योंकि यदि श्री चौरसिया के उक्त पत्र पर जांच शुरु होती तो एक नहीं पांच जिला कमांडेंट नोयडा या अतिरिक्त चार्ज लेने वाले कमांडेंट जेल की सलाखों में होते…।

खैर, जेल से छूटने के बाद चौरसिया को होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रमोशन देकर कमाऊ जनपद मुरादाबाद का मंडलीय कमांडेंट बना दिया…। क्यों ? जब राम नारायण चौरसिया के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है तो उसे बड़े मंडल की बजाये किसी छोटे मंडल या ट्रेनिंग सेंटर पर तैनात करना चाहिये ? आखिर मंत्री ने क्यों दागी मंडलीय कमांडेंट राम नारायण चौरसिया को मुरादाबाद जैसे मंडल का मंडलीय कमांडेेंट बनाया ? आखिर में सवाल ये है कि क्या नवनियुक्त डीजी एम.के.बशाल नोयडा में 2019 में हुयी अग्निकांड़ से पहले 15 साल के मस्टर रोल की जांच करायेंगे ?

खैर , ‘द संडे व्यूज़’ तहकीकात में नोयडा और गाजियाबाद का दौरा कर करोड़ों रुपये के मस्टर रोल घोटाले की तह तक जाने की कोशिश की, जिसमें उसे सफलता भी मिली है। जवानों में एक बार फिर से उम्मीद जागी कि पुलिस और होमगार्ड मुख्यालय के अफसरों द्वारा दबा दी गयी 100 करोड़ से अधिक धनराशि की की धूल हट सकती है क्योंकि सभी जानते हैं कि द संडे व्यूज एक मिशन का नाम है…। सिलसिलेवार करेंगे मस्टर रोल घोटालेबाज के उन हीरो को बेनकाब,जो आज खाकी का भौकाल दिखाकर विभाग को लूट रहे हैं और मंत्री के दुलारे बन मुख्यमंत्री की नीतियों की उड़ा रहे हैं धज्जियां।

देखते रहिये thesundayviews.cpm व indiaexpressnews.com


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *