अजय पाण्डेय,राम कृष्ण वर्मा की ट्यूनिंग से सुधरेगा होमगार्ड विभाग
अजय पाण्डेय के आने से जहां बदहाल ट्रेनिंग सेंटरों पर चौकसी बढ़ेगी
राम कृष्ण वर्मा का टेरर ‘महाभ्रष्ट’ और ‘भ्रष्ट’ अधिकारियों के बीच देखने को मिलेगा

संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। नर्व वर्ष की प्रतिक्षा पूरे देशवासियों को हैं…। सभी की उम्मीदें, सपने साकार हो,इसके लिये अल-सुबह आंख खुलते ही लोग नव वर्ष की बधाई देने को बेताब रहेंगे। सरकारी विभागों में अपना पूरा जीवन ईमानदारी से काम करने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये और उनकी जगह पर नई तैनाती भी हो गयी…। होमगार्ड विभाग में भी डीआईजी,मुख्यालय के पद से विनय कुमार मिश्रा सेवानिवृत्त हुये और उनकी जगह पर राम कृष्ण वर्मा-डीआईजी मुख्यालय के पद पर आसीन हो गये हैं। इसी तरह अजय कुमार पाण्डेय डीआईजी-प्रशिक्षण,केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान की कुर्सी पर विराजमान हो गये हैं। राम कृष्ण वर्मा और अजय कुमार पाण्डेय के बारे में विभाग में चर्चा रहती है कि दोनों ‘सकारात्मक’ सोच के अधिकारी हैं और दोनों घनिष्ठ मित्र के साथ-साथ एक ही जिला के रहने वाले पड़ोसी भी हैं। दोनों अधिकारियों ने बताया कि हमलोग सकारात्मक सोच,अधिकारियों व कर्मचारियों में बिना भेदभाव बरते नियम संगत काम कर विभाग का मान बढ़ायेंगे। सीधी बात करें तो अजय और रामकृष्ण की शानदार ट्यूनिंग अब विभाग में देखने को मिलेगा।

अजय पाण्डेय के आने से जहां बदहाल ट्रेनिंग सेंटरों पर चौकसी बढ़ेगी वहीं राम कृष्ण वर्मा का टेरर महाभ्रष्ट और भ्रष्ट अधिकारियों के बीच देखने को मिलेगा। कर्मचारियों को फिलवक्त उम्मीद है कि दोनों अधिकारी निचले स्तर के जवानों के साथ भी इंसाफ बरतेंगे…। शासन ने अजय कुमार पाण्डेय को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति देते हुये डीआईजी- प्रशिक्षण, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान पर तैनात किया है। राम कृष्ण वर्मा को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति देते हुये डीआईजी- होमगार्ड मुख्यालय के पद पर तैनात किया है। इसके पहले यह देखा जाता था कि मुख्यालय और सीटीआई के अधिकारियों में ट्यूनिंग का अभाव रहता था, जिसके कारण हमेशा से सीटीआई के साथ भेदभाव बरता जाता था। मुख्यालय की नाक के नीचे ही अव्यवस्थित सीटीआई हमेशा अपनी दुर्दशा पर त्राहिमाम करता था।

दोनों अधिकारी अनुशासन प्रिय और मध्यममार्गी के रूप में जाने जाते हैं। विभाग के अधिकारियों से बातचीत में बताया कि अजय कुमार पाण्डेय और राम कृष्ण वर्मा, दोनों घनिष्ठ मित्र हैं, एक ही जिले के रहने वाले और पड़ोसी भी हैं। दोनों की ट्यूनिंग की लोग अक्सर चर्चा करते रहते हैं। आने वाला समय, सीटीआई और मुख्यालय के लिए बहुत ही उज्ज्वल होगा।

बता दें कि अजय कुमार पाण्डेय बस्ती, आजमगढ़, गोरखपुर, हरदोई, एटा, बरेली आदि में जिला कमांडेंट के पद पर कार्यरत रहें फिर पदोन्नति पाकर गोरखपुर, वाराणसी और डीटीसी-लखनऊ में मंडलीय कमांडेंट के पदों पर शानदार तरीके से काम करते रहें। इसी तरह,राम कृष्ण वर्मा अम्बेडकर नगर, लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, गोंडा, डीटीसी- लखनऊ आदि में जिला कमांडेंट और वाराणसी, बस्ती, आजमगढ़ में मंडलीय कमांडेंट के पदों पर तैनात रहें।