होमगार्ड विभाग: सपा सरकार में नोयडा कमांडेंट विनय मिश्र ने तोड़ा था ‘अवैध वसूली’ का रिकार्ड,चैनल ने किया था खुलासा 


संजय पुरबिया

लखनऊ। होमगार्ड विभाग में भ्रष्टाचार का गेम ‘मुख्यालय’ से खेला जा रहा है। ‘गेमर’ कोई और नहीं ‘2009 से 2013′ तक
कमांडेंट, गाजियाबाद रहे विनय कुमार मिश्र हैं। उस दौरान आईबीएन 7 ने गाजियाबाद में जवानों से ड्यूटी के नाम पर जमकर हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। स्टींग आपरेशन में दिखाया गया था कि ट्रैफिक सहित गाजियाबाद में कितने लाख की वसूली होती है और इसमें से लगभग 60 हजार रुपये प्रति माह कमांडेंट की जेब में जाता है। ट्रैफिक, कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सहित अन्य संस्थानों में ड्यूटीलगाने की नाम पर कमांडेंट के खास गुर्गे वसूली करते थे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तो 100 जवानों का मस्टर रोल बनता था और सिर्फ 40 जवानों की ड्यूटी लगायी जाती थी। यानि 60 जवानों का फर्जी मस्टर रोल बनता था। ये खेल तात्कालीन कमांडेंट विनय मिश्रा जी कराते थे। खैर, खुलासा होने के बाद तात्कालीन डीजी के निर्देश पर जेएसओ संजीव शुक्ला ने आलमबाग थाने में 3 कर्मचारियों कमलेश चौहान, राजीव हुड्डा और योगेन्द्र के खिलाफ धारा 7-13 में एफआईआर दर्ज कराया। विभागीय जांच चली और विनय मिश्रा ने तात्कालीन डीआईजी आर.बी.सिंह से सेटिंग कर अपने को बचा लिया,जबकि सारा खेल कमांडेंट के इशारे पर ही होता था,जो आज भी बदस्तूर जारी है। मुकदमा अभी भी चल रहा है। इसी तरह, वाराणसी में तैनाती के दौरान भी मिश्रा ने जो कारनामे किये, सभी की जुबां पर रहा…। मिश्रा जी वर्तमान में मुख्यालय पर स्टॅाफ अफ़सर टू कमांडेंट जनरल के पद पर तैनात हैं और जमकर तबादला एक्सप्रेस चला दिया। राजपत्रित अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा जी की चाहत डीआईजी की कुर्सी पाने की है,इसीलिये बारंबार मुख्यमंत्री कार्यालय तक पत्रावली भेजते हैं लेकिन वहां पर जीरो टॉलरेंस की सख्ती की वजह से पत्रावली वापस लौट आती है। मिश्रा जी को मालूम है कि जब तक मुख्यालय पर तैनात रहेंगे येन-केन प्रकारेण अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और पुरानी पत्रावलियों को दबाने में कामयाब रहेंगे वर्ना…। बहरहाल, जिलों में तैनात अफसर इनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और कहते हैं कि जब मिश्रा जी पूर्व में मुख्यालय पर एसएसओ के पद पर तैनात थे तो इनकी दुबारा यहां पर तैनाती किस नियमावली के तहत हुयी ? बात जो भी हो, विनय मिश्रा अपने तबादला एक्सप्रेस में बड़ा खेला करने में कामयाब रहें।

क्रमश…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *