
जालौन। आज तहसील माधौगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया। जिसमें हाल ही में हाथरस में मनीषा वाल्मीकि के साथ हुई बर्बरता को लेकर देश भर मैं हाथरस की घटना निंदनीय है। वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुई गैंगरेप व उसकी जीभ काट कर रीढ़ की हड्डी तोड़ कर जान से मारने की घटना की जांच सीबीआई द्वारा निष्पक्ष कराई जाए व बेटी के भाई को सरकारी नौकरी दी जाए। बेटी के परिजनों को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार से दिलाई जाए।

दोषियों को सरेआम फाँसी पर लटकाया जाए। परिजनों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि मांगे पूरी न होने तक आंदोलन करने के लिए हम विवस होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जल्द मामले की सुनवाई न हुई तो सड़को पर उतरने से हमारी पार्टी पीछे नही रहेगी। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पार्टी के समस्त कार्यकर्ता शामिल है।
प्रेगनारायन पूर्व प्रधान रामहेतपुरा, हरि सिंह बोद्ध कुरौती, रूप नारायण, राजबहादुर दाऊ बसपा नगर अध्यक्ष, अतर सिंह रामहेतपुरा, सरदार सिंह चौधरी, विधान सभा अध्यक्ष बसपा माधौगढ़।
व्यवस्था को काबू करने के लिए क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव और कोतवली प्रभारी बी.एल यादव व विनोद पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।