लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कोरोना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार इसके रोकथाम के लिए केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है। corona के लगातार बढ़ने मामलों को लेकर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि इस सदी में corona अब तक का सबसे बड़ा संकट बन कर उभरा है यूपी में हर दिन 40000 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैंलेकिन प्रदेश सरकार को ना मरीजों के इलाज और जांच की व्यवस्था करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है और केवल रोकथाम का दावा कर रही है। कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा झूठे आंकड़े ने corona कि पोल खोल कर रख दी है। प्रदेश की भाजपा सरकार के रोकने में नाकामयाब हुई है। यह एक विकराल समस्या बनकर खड़ा हो जाएगा।