गोरखपुर। गोरखपुर जिले के विकास खंड जंगल कौड़िया के ग्रामपंचायत गोपलापुर के टोला ढेढ़ना में ग्रामप्रधान व सचिव के द्वारा प्राथमिक में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। वहीँ ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद भी निर्माण कार्य प्रारंभ है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान को निर्माण न कराने के लिए नोटिस भी दिया लेकिन ग्राम प्रधान पर इसका कोई भी प्रभाव नही पड़ा।
बता दे बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी समुदायिक शौचालय विद्यालय के प्रांगण में निर्माण कार्य नही होगा । अगर कोई भी निर्माण विद्यालय के प्रांगण में होगा तो उसके जिम्मेदारी समन्धित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान होंगे। वही गोपालपुर टोला ढेढ़ना के ग्राम प्रधान व सचिव उनके के आदेश की अवहेलना करते हुए प्राथमिक विद्यालय में ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रहे हैं।
आपको बतादे की जब निर्माण की शुरुवात हुई थी तभी से ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था, साथ ही इस मामले को मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायती राज अधिकारी से भी अवगत कराया गया। जिसके बाद काम रोकने के लिए कहा गया पर सभी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए ग्राम प्रधान कमलेश यादव व सचिव अनुप सिंह द्वारा विद्यालय में निर्माण कार्य को निरंतर कराया जा रहा है।
आज ग्रामीणों द्वारा निर्माण का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपनसे स्तर से भी एसडीएम, डीपीआरओ, सीडीओ व बीएसए को सूचना दी थी और कार्य को रोकने का आश्वाशन भी मिल गया था पर प्रधान व सचिव अपने आगे किसी को कुछ नही समझ रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए सचिव अनूप सिंह के बारे में बताया कि महोदय का मोबाइल हमेशा बन्द आता है और उनके द्वारा हम सभी की बातों को अनदेखा भी किया जाता है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोराखपुर द्वारा भी इस मामले में नाराजगी जताई गई और डीपीआरओ से शिकायत भी की गई पर कोई प्रभाव नही दिखा।