
गोरखपुर। रामचंद्र: गोरखपुर जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट इलाके के मारपीट का एक वीडियो तेजी से सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मारने और गाली गलौज करने वाले शख्स का नाम कृष्ण कुमार बताया जा रहा है मारपीट और गाली गलौज करने वाला शख्स दारोगा है और देवरिया में तैनात है।

बता दे कूड़ाघाट इलाके में 1 सितंबर को कृष्ण कुमार नाम के एक व्यक्ति के घर के सामने सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सरकारी विभाग ने खुदाई की थी, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरीके से बाधित था। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाले जुगनू गौड़ जो कि पेशे से ठेले पर अंडा बेचने का काम करते हैं। वह कृष्ण कुमार के घर के सामने से निकलने के लिए गड्ढे में मिट्टी पाटकर रास्ता बना रहे थे।

कृष्ण कुमार और उनके परिवार के लोग जुगनू गौड़ पर हमलावर हो गए और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया इस पूरी घटना का वीडियो बना रही महिला से भी अभ्रदता करते हुए एवं धमकी देते हुए वीडियो में यह मनबढ़ दारोगा नजर आ रहे हैं बहरहाल जुगनू गौड़ ने बताया कि उसका मेडिकल भी कराया गया लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई पुलिस ने नही की है। उसे सिर्फ थाने और चौकी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और वह एक निहायत ही गरीब आदमी है।