गोंडा। शिवा नन्द मिश्रा: खबर गोंडा से है जहां खोडारे थाना क्षेत्र के खोरहिया गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडे और लात घूसों से हमला कर दिया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की महिलाएं बच्चे व पुरुष एक दूसरे पर हमलावर हो पर हो गए।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिस पर एक पक्ष ने स्थानीय थाने पर इस पूरे मामले की शिकायत की थी शिकायत से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले तो गाली गलौज करना शुरू किया जिसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वहीं इस पूरे मामले पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया खोडारे थाना क्षेत्र के खोरहिया गांव में रास्ते के विवाद को लेकर पटीदारों में हाथापाई हुई है दोनों पक्षों से मुकदमा पंजीकृत किया गया है इस पूरे प्रकरण में रेवेन्यू विभाग से सहयोग लेकर मामले का निस्तारण करवाया जाएगा अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।