
सहारनपुर/ देवबंद: मथुरा में कल मंदिर में नमाज़ पढ़ने के बाद आज मथुरा व बागपत में मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ करने को उलमा व मुस्लिम धर्म गुरुओं ने ढोंग व दिखावा बताया है। जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक व मशहूर आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने कहा कि ये सब एक ढोंग है दिखावा है प्रोपगंडा है। गोरा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हिंदुस्तान ऐक़ता का मुल्क है यहाँ मोहब्बत और ऐक़ता की शिक्षा दी जाती परन्तु इस मुल्क के लोगों को दिखावा और ढोंग बिलकुल पसन्द नहीं है। लोगो को चाहिए की वो अपनी इबादतगाह में इबादत करे और हम अपनी इबादतगाह में इबादत करे ऐसी बातों में सिर्फ ढोंग व दिखावा नजर आ रहा है। दोनो समुदाय के लोगो को आपस मे मिल जुलकर रहना चाहिए और ऐसे दिखावो से दूर रहना चाहिए।