गाज़ीपुर। गाज़ीपुर जिले में माफिया विधायक मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर उनके लोगों में जिला प्रशासन का खौफ बन गया है। जिस का नजारा इन दिनों गाजीपुर में आसानी से देखा जा सकता है।
गाजीपुर से रोजा इलाके में डॉक्टर आजम के द्वारा एक होटल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें मास्टर प्लान के मानक के विपरीत निर्माण कराया गया था। जिसको लेकर 2 दिनों पूर्व मास्टर प्लान के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मानक के विपरीत कराए गए निर्माण को 1 सप्ताह के अंदर गिराने के निर्देश दिए थे, नहीं तो कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा गिराने की बात कही गई थी। जिसके बाद से ही उक्त होटल का अवैध निर्माण अब खुद मालीकान के द्वारा गिराए जाने का कार्य शुरू हो गया है।
बताते चलें कि डॉक्टर आजम का शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल जो करीब 40 से 50 करोड रुपए की लागत से बनी थी। जो गंगा के किनारे एनजीटी का मानक के विपरीत बनाया गया था। जिसे जिला प्रशासन के द्वारा धराशाई कर दिया गया। हालांकि बाद में हाई कोर्ट से स्टे आर्डर भी लाया गया, तब तक अस्पताल का करीब 80% हिस्सा गिरा चुका था।