नई दिल्ली। विश्वेश तिवारी: हाल ही में कुछ समय से बीमार चल रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली के कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। प्रणब के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैण्डल पर पोस्ट साझा करके दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में बीते कुछ दिनों से उनका इलाज किया जा रहा था। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
अपको बता दें की पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद ही उन्हें सांस से सम्बंधित संक्रमण हो गया था। आपकी जानकारी के लिये बता दें की प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2012 से 2017 तक पद पर नियुक्त रहे।