नोरा फतेही दुनियाभर में अपने शानदार डांस के लिए मशहूर हैं। नोरा अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। जहां इंटरनेट पर अदाकारा के डांस वीडियोज तहलका मचाते है वहीं उनके बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज पर भी लोग फिदा करते हैं। नोरा ने इस बार ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसके के बाद पूरे देश को उन पर नाज होगा। दरअसल, नोरा फतेही फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म करने वाली हैं और इसी के साथ फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म करने वाली नोरा पहली इंडियन एक्टर बन गई हैं। नोरा से पहले जेनिफर लोपेज और शकीरा ने फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म किया था। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है।

नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो फीफा वर्ल्ड कप का ऑफिशिल एंथम लाइट द स्काई का टीजर है जिसमें नोरा और कुछ इंटरनेशनल सेलेब्स अपना जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं। इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में बताया है कि फीफा वर्ल्ड कप का ऑफिशिल एंथम श्लाइट द स्काईश् 7 अक्टूबर को रिलीज होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल आइकॉन नोरा फतेही दिसंबर में होने वाले फीफा विश्वकप में भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया को रिप्रेजेंट करने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई हैं।

इससे एक बात तो साफ हो गई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और डासिंग क्वीन नोरा फतेही सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में अपने जबरदस्त डांस के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं दुनियाभर में लोग उनके डांस मूव्स के दीवाने हैं। बता दें कि नोरा जिस गाने पर फीफा में परफॉर्म करने वाली हैं। उसे रेडऑन ने क्रिएट किया है, जो इतिहास के सबसे प्रभावशाली रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक है। लाइट द स्काई से पहले रेडऑन ने फीफा के लिए ‘वाका वाका’ और ‘ला ला ला’ को क्रिएट किया है। वाका-वाका पर शकीरा ने फीका में परफॉर्म किया था, उस वक्त से गाना हर किसी जुबान पर चढ़ गया था। वहीं अब देखना होगा कि नोरा का सॉन्ग और डांस लोगों के दिल को छू पाता है या नहीं।